सी.सी.एल. में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 27-01-2018


गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी के पावन अवसर पर महात्मा गांधी क्रीड़ांगण, सीसीएल गांधीनगर में अध्‍यक्ष,कोल इंडिया/सीसीएल, सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने  सी.सी.एल. सुरक्षा कर्मियों सीआईएसफ जवानों, आर्मी बैन्ड के जवानों, गांधीनगर डी.ए.वी. एवं ज्ञानोदय स्कूल के छात्र-छात्राओं के मिली-जुली परेड का निरीक्षण किया। परेड ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी।



समारोह में मुख्य अतिथि, श्री गोपाल सिंह, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला सिंह, निदेशक(वित्त) श्री डी.के. घोष, नकी धर्मपत्नी श्रीमती रिमी घोष, निदेशक(कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता महापात्र, निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चन्द्रा, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीता रेखा चन्द्रा, निदेशक(योजना/परियोजना) श्री ए.के. मिश्रा, उनकी धर्मपत्‍नी श्रीमती पुनम मिश्रा, मुख्य सत्तर्कता अधिकारी श्री ए.के. श्रीवास्तव, डीआईजी सीआईएसएफ श्री एम. नन्दन, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पदमजा, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधिगण एवं सी.सी.एल. कर्मी सपरिवार तथा आम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सी.सी.एल. मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में 69वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। 


अवसर विषेष पर शांति एवं प्रगति स्वरूप तीन रंगो वाले गुब्बारे को मुख्य अतिथि, श्री गोपाल सिंह, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला सिंह, निदेशकगण, सीवीओ तथा अन्य विषिष्ट अतिथियों ने आकाश में उड़ाये।

अपने संबोधन में कोल इंडिया अध्य्क्ष/सीसीएल, सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने सीसीएल वृहद परिवार एवं अन्य2 सभी स्टे1कहोल्ड र्स को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामानाएं और बधाई दी और कहा कि आज से 68 वर्ष पूर्व 26 जनवरी, 1950 को राष्ट्र ने भारत रत्न् बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेइडकर द्वारा सिंचित संविधान को अपनाया और भारत एक गणतंत्र बना। उन्हों ने कहा कि ये हमारे संविधान के रचयिताओं की दूरदर्शिता थी कि पिछले साढे छ: दशक में भारतीय लोकतंत्र एक स्थाकयित्वि का उदाहरण बनकर संसार में उभरा है। पिछले तीन-चार वर्षों में भारत की विकास यात्रा में विशेष तेजी आई है। श्री सिंह ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार ने उर्जा क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी है। इन प्राथमिकताओं का उद्देश्यर जनसामान्यर को सस्तीर, निरंतर और गुणवत्ता्पूर्ण बिजली की आपूर्ति करना है। कोल इंडिया, देश के साथ कदम से कदम मिलाकर बढ़ रही है। उन्होंमने बताया कि अगस्त , 2017 में पनबिजली के उत्पा दन में 12 प्रतिशत की कमी आई, न्यूाक्लियर उर्जा में 36 प्रतिशत की कमी आई और उर्जा के अन्यं श्रोतो से उत्पा दन में 7 प्रतिशत की कमी आई। इसके परिणामस्वकरूप कोयला पर आधारित थर्मल पावर प्लांयटस से बिजली की मांग काफी बढ़ गई। एक बार फिर कोयला पर आधारित थर्मल पांवर प्लां ट्स इस चुनौती पर खरा उतरा और उर्जा उत्पाादन में अप्रत्याएशित 17 प्रतिशत की वृद्वि हुई। अगस्तत में इन ताप बिजलीघरों में कोयले की आपूर्ति में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। ये बढ़ोतरी सितम्ब र, 2017 में भी बरकरार रही और 21 प्रतिशत की रिकार्ड वृद्वि दर्ज की गई। उन्होंतने कहा कि हमने कोयले की गुणवता पर विशेष ध्या7न दिया है और उर्जा क्षेत्र एवं गैर उर्जा क्षेत्र को प्रेषित कोयले का तृतीय पक्ष द्वारा जांच प्रारंभ करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। पांवर प्लाकट्स को (-)100 एमएम कोयला का प्रेषण किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों में प्रति यूनिट बिजली बनाने में जितने कोयले की मात्रा लगती थी उसमें 9 प्रतिशत की कमी आई है। कोल इंडिया द्वारा उत्पाूदन में बढ़ोतरी के कारण ही कोयले के आयात में कमी आई है और विगत वर्षों में 25900 करोड़ रूपया की विदेशी मुद्रा बचाई गई है। उन्होंीने बताया कि अनुषंगी कंपनियों के कोयला उत्पावदन, प्रेषण, ग्राहको की समस्या ओं के निराकरण आदि के लिए 24x7 मॉनीटरिंग एवं कंट्रोल सेल की स्था़पना कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में की गई है। श्री सिंह ने जोर देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्यि कोल इंडिया को जीरो ग्रिवान्सं कंपनी बनाना है इसके लिए समाधान सेल की स्था पना की गई है। कोल इंडिया प्रचुर और श्रेष्ठ कोयला देने के लिए कृतसंकल्पित है। कोल इंडिया ने चरणबद्व रूप से 20 हजार मेगावाट सौर उर्जा संयंत्र लगाने का एक बड़ा लक्ष्यो रखा है। श्री सिंह ने कहा कि कोल इंडिया अपने सभी स्टे2कहोल्ड र्स के कायाकल्प् के लिए संकल्पित है। मसलन सीसीएल में सामाजिक परिवर्तन के लिए कई कालजयी योजनाऍ क्रियान्वित की गई हैं। जैसे – सीसीएल के लाल, सीसीएल की लाडली, खेल एकेडमी, कायाकल्पो पब्लिक स्कूगल, आईटीआई, कौशल विकास केंद्र, रोजगार परामर्श केंद्र, दिव्यांकग केंद्र वृद्वाश्रम, विविध प्रशिक्षण आदि। उन्हों्ने बताया कि नये वर्ष में ‘’कायाकल्प, पब्लिक स्कू्ल’’ की शुरूआत जरूतमंद बच्चोंं के लिए बुकरू, रांची में 15 जनवरी को किया गया। प्रारंभ में सभी बच्चों् को कक्षा 01 में दाखिला दिया गया है बाद में इस विद्यालय का विस्ता र 12वीं कक्षा तक किया जायेगा। यह पहला स्कूभल होगा जहॉ बच्चोंा के नामांकन में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्राथमिकता होगी। यह स्कूाल अन्यय स्कू लों से भिन्नच होगा क्यों कि जब छात्र 9वीं कक्षा में प्रवेश करेंगे तो उन्हेंो आईटीआई, मेडिकल, इंजीनियिरिंग आदि की कोचिंग भी करायी जायेगी। इन बच्चोंन को मधान्हप भोजन के साथ-साथ अन्यआ सभी सुविधाएं सीसीएल द्वारा नि:शुल्कग किया जा रहा है। श्री सिंह ने जेएसएसपीएस के बच्चों द्वारा हाल ही में विभिन्नो संपन्न‍ हुई राष्ट्रीएय प्रतियोगिताओं में किये गये उल्लेकखनिय प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वांस है कि यह बच्चे। झारखंड और देश का नाम आने वाले समय में रौशन करेंगे।


उन्होंरने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकसित होने के लिए आवश्यएक है कि लोगों को प्रर्याप्तड बिजली सस्तेर दर पर मिले। हमारे देश में तेल, गैस और नाभिकीय उर्जा श्रोतों की उपलब्धयता सीमित है इसलिए कोयला परविार की जिम्मेहवारी बनती है कि सस्तेष दर पर वे राष्ट्रर की आवश्य‍कता के अनुरूप कोयले का उतपादन करें ताकि देश के हर किसान, हर परिवार को सस्तेे दर पर बिजली मिल सके। इसके लिए हम कोयला कर्मियों को चाहे वह कोल इंडिया के कर्मचारी हो या ठेकेदारी मजदूर हो, ईमानदारी से काम करना होगा।


इस अवसर पर सुरक्षाकर्मियों, परेड में शामिल प्लाटून कमांडर्स, परेड कमांडर को कोल इंडिया, अध्यचक्ष/सीसीएल, सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया। बिहार आर्मी बैन्ड के जवानों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत आकर्षक धुन बजाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जेएसएसपीएस, कायाकल्पा पब्लिक स्कूेल, डी.ए.वी., गांधीनगर एवं ज्ञानोदय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी ने सराहा। विशेषकर कायाकल्प. पब्लिक स्कूरल के नन्हेए बच्चोन ने अपने प्रस्तु्ती से सभी का मन मोह लिया।


अवसर विशेष पर श्री गोपाल सिंह ने कोलकता स्थित कोल इंडिया मुख्या्लय में नेता जी सुभाष चन्द्‍ बोस ऑडीटोरियम एवं कुमार मंगलम हॉल का ऑनलाईन उदघाटन किया। कार्यक्रम से पूर्व श्री सिंह अन्यर विशिष्ट गणों सहित कायाकल्पम पब्लिक स्कूलल, बुकरू में ध्वाकजारोहण किया एवं बच्चों से मिले।


इससे पूर्व निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने मुख्यालय, दरभंगा हाउस तथा गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा उपस्थित श्रम संघ के नेताओं, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्री महापात्र गांधीनगर अस्पताल के सी.एम.एस. डॉ. आर.आर. सिन्हाि के साथ अस्पताल के मरीजों के बीच फल एवं मिठाईयॉ का वितरण किया। सी.सी.एल. के राजेन्द्र नगर कॉलोनी तथा जवाहर नगर कॉलोनी में प्रत्येपक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


सीसीएल झांकी का प्रदर्शन गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीसीएल मोराबादी में आयोजित समारोह में सीसीएल द्वारा ‘’झांकी’’ का पदर्शन किया गया है। यह झांकी ‘’कौशल विकास’ पर आधारित की गई थी। इस झांकी में सीसीएल द्वारा चलाये जा रहे विभिन्ना कौशल विकास योजनाओं जैसे मल्टीव स्किल डेवलपमेंट सेंटर, बरकाकाना, आईटीआई, भुरकुण्डाभ, टेलरिंग प्रशिक्षण, रोजगार मेला आदि का प्रदर्शन किया गया।
जनसम्प र्क विभाग