कौशल विकास सम्मेलन 2018 - मोमेंटम झारखंड में सीसीएल स्‍टॉल की पदर्शनी

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 17-01-2018


श्री  धमेंद्र प्रधान, माननीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और कौशल विकास एवं उद्यमिता, भारत सरकार ने आज रांची में होटवार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रांची में कौशल विकास सम्मेलन 2018 - मोमेंटम झारखंड, में सीसीएल के स्टाल का उद्घाटन  किया।  इस अवसर पर, झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुबार दास, निदेशक (कार्मिक), सीसीएल श्री आर एस महापात्र और अन्य गणमान्य उपस्थित थे. कौशल सम्मेलन 2018 के दौरान विभिन्न कंपनियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया.


श्री गोपाल सिंह, अध्यक्ष, कोल इंडिया / सीएमडी, सीसीएल सीसीएल के सक्षम नेतृत्व में कायाकल्‍प मॉडल के अंतर्गत युवाओं को  तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने एवं उन्‍हें स्‍वरोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न आयु वर्गों के लिए सीसीएल मुख्‍यालय में विभिन्‍न योजनाएं सफलतापूर्वक चल रही हैं.
निदेशक (कार्मिक), सीसीएल श्री आर एस महापात्र माननीय केंद्रीय मंत्री ने श्री धमेंद्र प्रधान, माननीय मुख्‍य मंत्री श्री रघुबर दास और अन्य गणमान्य अतिथियों को कंपनी द्वारा दर्शाये गए विभिन्न तकनीकी संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
सीसीएल परियोजना प्रभावित व्यक्तियों और अन्य हितधारक की क्षमता निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए बीटीटीआई, भूरकंडा में माईनिंग सरदार के प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सीसीएल की विभिन्न खदानों में तीन वर्ष तक भूमिगत खदान में प्रशिक्षण के लिये 25 एससी / एसटी उम्मीदवारों का चयन किया गया, जिस्से उन्हें डीजीएमएस द्वारा आयोजित माईनिंग सरदार परीक्षा में शामिल होने योग्य बनाया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्ष 2015 में प्रारंभ किया गया था। चार वर्षिय (सीआईएल निर्देशों के अनुसार) भूमिगत कोयला खदान में प्रशिक्षण के लिए 40 एससी / एसटी उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया चल रही है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्ष 2016 से चल रहा है। सत्र 2014-16 और 2015-17 के सभी उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक यह प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और उन्‍हें  एनसीवीटी से आईटीआई प्रमाणपत्र जारी किये गये हैं। सभी को कम्मिंस इंडिया लिमिटेड के एक सहयोगी, जयकारा टेक्नो द्वारा रोजगार भी प्राप्त हुआ है।
सीईटीआई, बरककाना में एक कौशल विकास केंद्र (MSDC) शुरू किया गया है,  जिसे नेशनल स्किल सर्टीफिकेशन के खनन क्षेत्र की स्किल काउंसिल से ‘’प्रशिक्षण सहभागी’’ के रूप में संबंध प्राप्‍त है।
वेल्डर और इलेक्ट्रीशियन ट्रेडों के लिए छह माह का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम विगत कई वर्षों से संचालित है।कुल 189 युवा चार बैचो (वेल्डर में 92 और इलेक्ट्रीशियन में 97) में छह माह का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिये हैं और उन्‍हीं एनएसडीसी से प्रमाण पत्र भी निर्गत किये जा चुंके हैं।
सीसीएल के स्‍टॉल में आमजन तथा युवा बड़ी संख्या में विशेषकर रोजगार चाहने वालों ने जानकारी प्राप्‍त की। उन्‍होंने कंपनी में किए गए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्‍तृत जानकारी ली. वृत्तचित्र फिल्मों और पैनल के माध्‍यम से दर्शाये गए विभिन्‍न पहल जो कौशल विकास और रोजगार से संबंधित थे। उससे आमजन को जानकारी मिली और उन्‍हें खुब पसंद किया। अवसर विशेष पर सीसीएल के निदेशक (योजना/परियोजना) श्री ए.के. मिश्रा, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री उदय शंकर, श्री आलोक कुमार, सीएसआर, जनसम्‍पर्क, उत्‍खनन विभाग के अधिकारीगण सहित अन्‍य उपस्थित थे।
जनसम्‍पर्क विभाग