अध्‍यक्ष, कोल इंडिया ने कायाकल्‍प पब्लिक स्‍कूल का उदघाटन किया

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 17-01-2018


आज 15 जनवरी को अध्‍यक्ष, कोल इंडिया/सीएमडी, सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने ‘’कायाकल्‍प पब्लिक स्‍कूल’’ का उदघाटन कांके ब्‍लॉक, रांची के बुकरू ग्राम में किया। इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (वित्‍त) श्री डी.के. घोष, निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चन्‍द्रा, निदेशक (योजना/परियोजना) श्री ए.के. मिश्रा, सीवीओ श्री ए.के. श्रीवास्‍तव, मुख्‍यालय से महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष, सीसीएल कर्मी, चिकित्‍सकगण, सेवानिवृत कर्मी, महिलायें, ग्रामीणों, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, श्रमिक प्रतिनिधिगण, सम्‍मानित अतिथिगण सहित बच्‍चे एवं बड़ी संख्‍या मं आमलोग थे। अवसर विशेष पर अर्पिता महिला कल्‍ब की अध्‍यक्षा श्रीमती प्रमिला सिंह, महिला विप्‍स विंग के सदस्‍यगण भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्‍यमंत्री श्री रघुबर दास ने श्री गोपाल सिंह और सीसीएल प्रबंधन को इस महत्‍वपूर्ण सामाजिक कार्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अनूठे कार्य के लिए मोबाईल फोन से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  
’कायाकल्पआ पब्लिक स्कूअल’’ की शुरूआत 30 जरूरतमंद बच्चोंं के साथ की गई है। सभी बच्चोंज का कक्षा 01 में दाखिला लिया गया है। आज प्रथम दिन अध्योक्ष कोल इंडिया/सीएमडी श्री गोपाल सिंह की धर्मपत्नीा श्रीमती प्रमिला सिंह ने सभी बच्चों1 को उपस्थिति लेने के साथ ही उन्हेंि पढ़ाया ओर इस तरह श्रीमती प्रमिला सिंह स्कूपल की प्रथम शिक्षिका भी बन गई हैं। स्कू‍ल में डिजिटल बोर्ड, वाई-फाई, स्कू ल बस एवं अन्य‍ आधुनिक सुविधा का प्रावधान रखा गया है। यह स्कूिल अन्यड स्कूंलों से भिन्न होगा क्यों्कि जब छात्र 9वीं कक्षा में प्रवेश करेंगे तो उन्हेंल आईटीआई, मेडिकल, इंजीनियिरिंग आदि की कोचिंग भी करायी जायेगी। प्रारंभ में बच्चों को चार सेट यूनिफार्म दिया जायेगा। साथ ही बच्चोंं के लिए स्टे शनरी, किताबें, स्कूगल बैग, दोपहर का भोजन आदि सभी सीसीएल द्वारा नि:शुल्कर किया जा रहा है।

अध्ययक्ष, कोल इंडिया/सीएमडी, सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के नामांकन की योग्य।ता गरीब बच्चाे होना है और उसे इस स्कूेल में नामांकन का पहला अधिकार मिलेगा और नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगा। श्री सिंह ने कहा कि वैसे माता-पिता जो अभाव के कारण अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्याम के स्कूेल में नहीं पढ़ा पाते हैं, विवश हैं उनके लिये सीसीएल तथा कोल इंडिया ने सोचा और आज उन जरूरतमंद बच्चों के लिये पहला कायाकल्प‍ पब्लिक स्कू ल का शुभारंभ हो गया। उन्होंंने कहा कि मेरा अनुभव है कि ये बच्चें मौका मिलने पर अपना सर्वश्रेष्ठल पदर्शन करेंगे और नई उंचाईयों को छुएंगे। उन्होंंने कहा कि स्कूैल का एक महत्वमपूर्ण उद्देश्य् बच्चों को अच्छा‍ इंसान बनाना है, जो राष्ट्रर के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। विगत दिनों सीसीएल प्रबंधन ने यह सकंल्पक लिया था कि आगामी 15 जनवरी को इस स्कूछल को प्रारंभ करना है और सभी के सम्मिलित प्रयास से आज यह मूर्तरूप ले लिया। मेरा मानना है कि यह एक शुरूआत भर है और रांची, झारखंड ही नहीं बल्कि यह देश का नम्बसर वन स्कूेल बनेगा और बच्चेक भी नम्बभर वन होंगे। श्री सिंह ने कहा कि समाज में जरूरतमंद बच्चोंब को भी उच्चक कोटि की शिक्षा प्राप्तर करने का अधिकार है, सिर्फ उन्हें एक अवसर प्रदान करने की जरूरत है। श्री सिंह ने कहा कि इस स्कू ल में सीसीएल के सेवानिवृत कर्मी एवं गृहणियां बच्चोंे को शिक्षा देने का कार्य करेंगे और यह स्वे च्छािपूवर्क होगा। इसी तरह समाज के सेवानिवृत शिक्षकगण एवं सीसीएल में कार्यरत कर्मी भी इस मुहिम में जुड़ सकते हैं और देश को शिक्षा के क्षेत्र में सुदृढ़ बनाने में अपनी महत्वृपूर्ण योगदान दे सकते हैं। श्री सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्ये जीवन को सार्थक बनाने का मौका मिला है और इसमें सभी बढ-चढ़ कर हिस्साि लेकर अपनी-अपनी भूमिका निभायें।

इस स्कूपल में बच्चोंभ के स्वासस्य् न पर विशेष ध्या।न दिया जायेगा। अध्यसक्ष ने अपने संबोधन में बताया कि सीसीएल के चिकित्सपक प्रतिमाह बच्चोंं के स्वा्स्य् म की जांच करेंगे और जरूरत पड़ने पर केंद्रीय अस्पअताल, गांधीनगर में भी उन्हें उपचार की सुविधा प्राप्तल होगी। सीसीएल के चिकित्सवकों की टीम ने सभी 30 बच्चोंू को चिकित्सी्य जांच किया और सभी स्विस्ा्कित पाये गये हैं।

सीसीएल अपने उद्देश्यत ग्रामीण, गरीबों एवं श्रमिकों का सर्वागींण विकास के तहत समाज के इस महती कार्य के लिए और उन्हें मुख्यी धारा में लाने के लिए अपने अध्यएक्ष श्री गोपाल सिंह के नेतृत्वं में कृतसंकल्पित है। इसी कड़ी में अपने उदृदेश्योंत की पूर्ति के लिए आज यह स्कूधल का शुभारंभ किया गया। यह एक मुहिम है और आने वाले दिनों में इसी तर्ज पर अनेक स्कू ल खोले जायेंगे।

निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने धन्यरवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि सीसीएल ने आज इतिहास रचा है और अध्यनक्ष श्री गोपाल सिंह का सकारात्मयक सोच समाज के उत्थािन के लिए समर्पित है। उन्होंवने कहा कि इस स्कूतल से समाज के गरीब बच्चेग लाभान्वित होंगे और राष्ट्रच के निर्माण में अहम योगदान निभायेंगे।


जनसम्पोर्क विभाग