कोल इंडिया अध्यक्ष ने जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 03-01-2018


आज 30 दिसम्बर को कोल इंडिया अध्यक्ष/सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह झारखंड राज्य स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी (जेएसएसपीएस) के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों से होटवार स्थित खेल अकादमी में मिलकर खिलाड़ियों को ग्रामीण राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता-2017 में उत्कृष्ट प्रदर्शन और मेडल जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।

ज्ञातव्य हो कि दिसम्बर माह में ग्रामीण राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता-2017 होटवार, रांची में किया गया था जिसमें जेएसएसपीएस के 127 बच्चे एथलेटिक्स, टायकॉडो, आर्चरी एवं रेसलिंग में भाग लिये और 108 बच्चों ने मेडल जीतकर झारखंड का नाम रौशन किया। इस प्रतियोगिता में 23 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कोल इंडिया अध्यक्ष/सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने बच्चों को संबोधन करते हुए कहा कि जब आप बड़े हो जाईयेगा तो अपने माता-पिता, गुरू एवं समाज के उत्थान के लिए अवश्‍य कार्य करें। आज आप जो कुछ भी हैं इसमें आप सभी के माता का अहम भूमिका रहा है इसलिए सबसे ज्यादा सम्मान माता को मिलना चाहिए। श्री सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आने वाले समय में पूरे विश्‍व को हराकर ओलंम्पिक में देश के लिए मेडल प्राप्त करना है। श्री सिंह अभीभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चें जब भी छुट्टी में घर जाय और अपना दैनिक अभ्यास को न छोड़े।

इस विषेष अवसर पर निदेशक (योजना/परियोजना) श्री ए.के. मिश्रा, सीईओ जेएसएसपीएस श्री आलोक कुमार, श्री विपिन कुमार, श्री आर.के. जायसवाल, श्री विक्रांत मल्हान एवं अन्य उपस्थित थे। अध्यक्ष कोल इंडिया श्री गोपाल सिंह एवं निदेशक (योजना/परियोजना) श्री ए.के. मिश्रा ने संयुक्त रूप से सभी 178 बच्चों के जर्सी का वितरण किया।

ज्ञातव्य हो कि झारखंड राज्य में खेल के विकास के लिए झारखंड सरकार एवं सीसीएल के बीच खेलगाँव (Sports Complex) को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु सहमति ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया था। इसके अंतर्गत खेलगाँव के समग्र रूप से रख-रखाव, संचालन एवं क्रीड़ा अकादमी और क्रीड़ा विश्‍वविद्यालय के गठन का निर्णय लिया गया था। उसके तुरंत बाद जेएसएसपीएस का गठन किया गया। जेएसएसपीएस द्वारा झारखंड के सभी जिलों से चयनित बच्चों का चयन कर विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जनसम्‍पर्क विभाग