मुख्‍यमंत्री झारखंड ने सीसीएल को सीएसआर के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य हेतु पुरस्‍कृत किया

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 14-11-2017


झारखंड सरकार के उद्योग,खान और भूविज्ञान विभाग द्वारा पुरस्कार समारोह "इंडस्ट्री चैंपियंस फॉर एसडीजीएस/ अवार्ड्स 2017" का आयोजन रांची स्थित प्रोजेक्‍ट भवन, ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह मेंझारखंड के माननीय मुख्‍यमंत्री श्री रघुवर दास ने निगमि‍त सामाजिक दायित्‍व (सीएसआर)के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं अपने व्‍यवसाय में बाल अधिकारों संबंधी कार्य में उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए सेन्‍ट्रल कोलफील्‍डस लिमिटेड दो श्रेणियों में क्रमश:(1) "बेस्ट कॉरपोरेट इनिशिएटिव अवार्ड" (BEST CORPORATE INITIATIVE AWARD)  एवं (2) "बेस्ट इनोवेशन अवार्ड" (BEST INNOVATION AWARD) से सम्‍मानित किया गया। समारोह में सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र ने अवार्ड ग्रहण किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री उदय शंकर एवं वरीय प्रबंधक (सीएसआर) श्री आलोक गुप्‍ता भी उपस्थित थे।



माननीय मुख्‍यमंत्री श्री रघुवर दास की पहल और कुशल नेतृत्‍व में तथा झारखंड सीएसआर कांउसिल के प्रयास से सीएसआर कार्यों में झारखंड एक नया मुकाम बना रहा है।



विदित हो कि सीसीएल अपने कमांड क्षेत्र के साथ-साथ झारखंड राज्‍य के विकास हेतु ढ़ढसंकल्पित है। सीसीएल झारखंड सरकार के साथ मिलकर सीएसआर के अनेकों कार्यक्रम यथा पेयजल,  स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, स्‍वच्‍छता आदि कार्य अपने कमांड क्षेत्र के साथ-साथ झारखंड राज्‍य के विकास में अहम योगदान दे रहा है और इसके लिए कृतसंकल्पित है।



ज्ञातब्य हो कि सी.सी.एल. के सीमएडी श्री गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में ‘‘कायाकल्प मॉडल’’ जो ‘‘पारदर्शिता, नैतिकता और ोकोपकारिता’’पर आधारित है के कार्यान्वयन पर कार्य कर रही है। ‘‘कायाकल्प मॉडल’’ के अंतर्गत सी.सी.एल. द्वारा विभिन्न सफल योजनाएं चलाई जा रही जिनका उद्देश्‍य समावेशी विकास है। इसी मॉडल के अंदर सीसीएल ने राज्य सरकार के साथ झारखंड का पहला खेल विश्‍वविद्यालय स्थापित किया गया है। श्री गोपाल सिंह के नेतृत्व में सीसीएल न सिर्फ कोयला उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण में नई उंचाईयों को छू रहा है बल्कि निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत अनेकों महत्वपूर्ण कल्याणकारी कार्य कर रहा है और अपने उद्देश्‍य ‘‘गरीब, ग्रामीणों एवं श्रमिकों के सर्वागींण विकास’’ के लिए प्रतिबद्व है|



इस अवसर पर सीएसआर विभाग की सुश्री श्वेता हंसदा, सुश्री  पूजा प्रसाद और सुश्री निकिता भदानी भी उपस्थित थीं।


  जनसम्‍पर्क विभाग