सीसीएल में सेवानिवृत कर्मियों को भावभीनी विदाई

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 31-05-2017


सीसीएल मुख्याालय के विभिन्न् विभागों में कार्यरत कर्मियों श्री एम.एस. भुटानी, वरीय प्रबंधक (एम एण्डम एस) एम एण्डय एस विभाग, श्री गौतम बनर्जी, वरीय निजी सहायक (ए-1) सीसीएमसी विभाग, श्री सैयद जामिल अख्तर, मुख्य बाईन्डबर, सीसीएल प्रेस विभाग तथा केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर से श्री सुल्तान अहमद अंसारी, वरीय ड्रेसर/ओटी सहायक को आज संध्या सीसीएल परिवार की ओर से सीसीएल मुख्यांलय, रांची के 'कोयला कक्ष' में सम्माान समारोह का आयोजन कर भावभीनि विदाई दी गई।

मुख्यांलय, रांची में आयोजित सम्मा्न समारोह में मुख्या अतिथि सीसीएल के निदेशक (योजना/परियोजना) श्री ए.के. मिश्रा ने उपस्थित कंपनी के वरिष्ठतम सेवानिवृत कर्मियों का अभिनंदन एवं स्वाागत किया तथा सभी का पुष्पमाला, पुष्पमगुच्छप, शॉल, श्रीफल, स्मृीति चिन्ह, सम्मान पत्र, सेवाकाल प्रमाण-पत्र, ग्रेच्यू्टी चेक तथा मेडिकल कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही कहा कि सीएमपीएफ का भुगतान आरटीजीएस के द्वारा शीघ्र किया जायेगा। सेवानिवृत कर्मियों को पौधा प्रदान किया गया ताकि वे अपने घर में उसका रोपण कर प्रर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी सहभागिता दें। पूरे सीसीएल से मई माह में 155 कर्मी सेवानिवृत हुये जिन्हें क्षेत्रों में भी सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई।

मुख्य अतिथि श्री ए.के. मिश्रा ने समारोह के केंद्र बिन्दुा सेवानिवृत कर्मियों को जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दते हुए कहा कि आप सीसीएल परिवार के अभिन्न् अंग है और सीसीएल के लिए बड़े दु:ख का विषय है की आप सभी विदा हो रहें हैं। श्री मिश्रा ने सेवानिवृत कर्मियों के सपरिवार सुखी, स्वस्थ जीवन की कामना की।

इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मियों ने अपने-अपने विचार रखें तथा कार्य के दौरान अपने अनुभवों को सभी के साथ बांटा और साथ ही कंपनी के उतरोत्तचर विकास की कामना की। सभी ने कंपनी के प्रति आभार व्येक्तऔ किया।

कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (कल्याण) श्री वी.एन. प्रसाद तथा धन्य वाद ज्ञापन श्रीमती सुनीता मेहता ने किया। समारोह में उपस्थित मुख्याणलय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस समारोह को सफल बनाने में कल्या ण विभाग के कर्मियों का विशेष योगदान रहा।

जनसम्पर्क विभाग