राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 29-03-2017


राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आज सी.सी.एल. के निदेषक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र की अध्यक्षता में मुख्यालय के ‘‘कोयला कक्ष’’ में आयोजित की गई। इस बैठक में पिछले तिमाही रिपोर्ट का समीक्षा किया गया तथा समीक्षा के दौरान आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निदेषक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने कहा कि झारखंड प्रदेष हिन्दी भाषी क्षेत्र है और यह देष के ‘‘क’’ क्षेत्र  में आता है और हम सभी का दायित्व बनता है कि अधिक से अधिक कार्य राजभाषा हिन्दी में करें। आप सभी हिन्दी राजभाषा के विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं और इसे और भी बेहतर करने का प्रयास करना है। श्री महापात्र ने राजभाषा विभाग को सलाह दिया कि ऐस विभाग जो हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य कर रहें हैं उस विभाग को पुरस्कृत करें। हम राजभाषा को बढ़ाने के लिए कटिबद्व हैं। उन्होंने राजभाषा में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने हेतु उपस्थित सभी को प्रेरित किया। 

इस अवसर पर सीसीएल कलकता के सेल्स ऑफिस, डॉ. जयश्री चौधरी, निदेषक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव श्री पार्थों भट्टाचार्य, श्री एस.के. सिंह, श्रीमती विनिता शरण तथा मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों के अधिकारीगण उपस्थित थे। सहायक प्रबंधक (राजभाषा), डॉ. एन. वनर्जी ने समन्वय एवं स्वागत भाषण  किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एन.ई.ई./राजभाषा) ने किया।


जनसम्पर्क विभाग