सी.सी.एल. द्वारा "रक्तदान शिविर" का आयोजन

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 03-11-2016



सी.आई.एल./सी.सी.एल. का 42वॉ स्थापना दिवस सी.सी.एल. मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर में "रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया।  शिविर में सी.सी.एल. के निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने रक्तदान देकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीसीएल के निदेषक (वित्त) श्री डी.के. घोष, निदेषक (तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चन्द्रा, निदेशक (योजना/परियोजना) श्री ए.के. मिश्रा तथा सीवीओ श्री अरबीन्द प्रसाद सहित. सी.सी.एल. अस्पताल के सीएमएस डॉ. पी.के. गुप्ता और केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर के इंचार्ज डॉ. आर.आर. सिन्हा एवं अन्य उपस्थित थे। 

शिविर के अतिथि के रूप में निदशक (वित्त) श्री डी.के. घोष एवं अन्य निदेशगण ने परम्परागत तरीके से दीप प्रज्जवलित कर तथा रिबन काटकर इस षिविर का उद्घाटन किया और उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया। केंद्रीय अस्तपाल गांधीनगर के डॉ. के.के. दास, डॉ. एस.के. केडिया, डॉ. इन्दु, डॉ शशि भुषण एवं अन्य ने भी रक्तदान किया। 

सीआईएसएफ के डीआजी श्री एम. नन्दन के मार्गदर्षन में 25 जवानों ने रक्तदान दिया। साथ ही साथ सहजानन्द सरस्वती समिति, रांची स्वर्ण जयंत क्लब, बरियातू, के सदस्यों ने रक्तदान किया और इसी के साथ 46 यूनिट ब्लड "रक्तदान शिविर" में जमा हुआ। रक्तदान लेने से पूर्व निर्धारित सभी मापदंडो को ध्यान में रखा गया। 

इस शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के विभागाध्यक्ष (पैथलॉजी) डॉ. के.के. दास तथा नर्स, पारा-मेडिकल कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


विभागाध्यक्ष (जनसम्पर्क)