झारखंड स्थापना दिवस -2016
मुख्यमंत्री झारखंड तथा केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सीसीएल द्वारा जारी नियुक्ति पत्र टानाभगत/आदिवासी को सौंपा

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 15-11-2016


झारखंड स्थापना दिवस 15 नवम्बर, 2016 को आज मोराबादी स्थित ’’बिरसा मुंडा स्टेडियम’’ में आयोजित समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास तथा माननीय केंद्रीय मंत्री (भारत सरकार) सड़क, परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, श्री नितिन गडकरी ने कुल 09 आदिवासियों/टाना भगत को नियुक्ति पत्र झारखंड सरकार द्वारा वन-भूमि पट्टे के आधार पर प्रदान किया। इस अवसर पर सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदशक श्री गोपाल सिंह भी उपस्थित थे।  ये सभी कुटकी-खुर्द-ठेना ग्राम के निवासी हैं, जो अषोका परियोजना, सीसीएल के अंतर्गत आता है जिनके नाम इस प्रकार हैं : (1) श्रीमती रावित्री टाना भगत धर्मपत्नी श्री दिनेष टाना भगत, (2) श्री जुगेष्वर टाना भगत पुत्र जागे टाना भगत, (3) सुश्री मधुप्रिया कुमारी पुत्री श्री कुलेष्वर टाना भगत, (4) श्री सतेन्द्र टाना भगत पुत्र कुलेष्वर टाना भगत, (5) श्रीमती किरण टाना भगत धर्मपत्नी राम कुमार टाना भगत, (6) श्री जयप्रकाष टाना भगत, पुत्र श्री जागे टाना भगत, (7) श्री अनिल उरांव पुत्र, श्री सहदेव उरांव, (8) श्री पंकज उरांव पुत्र श्री धनेष्वर उरांव, (9) श्री बिनोद उरांव पुत्र सहदेव उरांव।
  
सीसीएल अपने आपको राष्ट्र की एक उत्तरदायी संगठन के रूप में देखती आई है और अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के कृतसंकल्पित है।  सीसीएल ग्रामीण, गरीबों एवं श्रमिकों के सर्वागींण विकास लिए प्रतिबद्व है।


विभागाध्यक्ष (जनसम्पर्क)