कोल इंडिया/सी.सी.एल. का 42वाँ स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन
अमर शहीद स्मारक में दिवंगत श्रमिकों को श्रद्वांजलि 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 01-11-2016


कोल इंडिया/सी.सी.एल. के 42वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर आज सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, मुख्यालय दरभंगा हाउस, रांची के परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सी.सी.एल. के निदेशक (वित्त) श्री डी.के. घोष, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चन्द्रा, निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, निदेशक (योजना/परियोजना) श्री ए.के. मिश्रा, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी श्री अरबिन्द प्रसाद तथा मुख्यालय के सभी विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, अधिकारगण तथा श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण, सी.सीएल. कर्मियों द्वारा दरभंगा हाउस प्रागंण में स्थित ‘‘शहीद स्मारक’’ पर कर्मवीर दिवंगत सी.सी.एल. सपूतों को अपने श्रद्वा सुमन अर्पित कर श्रद्वांजलि दी एवं अमर ज्योति का प्रज्जवलन भी किया। स्थापना दिवस मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में मनाया गया।  

झंडोतोल्लन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक (वित्त) श्री डी.के. घोष ने कोल इंडिया का झंडा फहराया साथ ही सी.सी.एल. के विभिन्न क्षेत्रों के झडों को निदेषकगण एवं सीएमडी के तकनीकी सचिव ने फहराया। अवसर विषेष पर सफलता, समृद्वि एवं प्रगति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाये गए। 

मुख्य अतिथि का संबोधन 

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि निदेशक (वित्त) श्री डी.के. घोष ने सर्वप्रथम सी.सी.एल. के सभी कर्मियों, श्रमिक प्रतिनिधियों तथा सी.सी.एल. वृहद् परिवार के सभी सदस्यो/स्टेकहोल्डर्स ं को कोल इंडिया/सी.सी.एल. के 42 वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी। श्री घोष ने सीसीएल के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में प्रकाष डालते हुए कहा कि वर्ष 1975-76 में सीसीएल का उत्पादन मात्र 22 मिलियन टन तक सीमित रहता था और ओएमएस सिर्फ 0.94 था। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में कोयला का उत्पादन 61.35 मिलियन टन हुआ है जो अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है और लक्ष्य (60.6 मिलियन टन) से ज्यादा है। श्री घोष ने कहा कि कंपनी ने लगातार दूसरे वर्ष कोयला उत्पादन में अपना लक्ष्य हासिल करते हुए दो अंको (डबल डिजिट) की वृद्वि दर्ज की है। श्री घोष ने बताया कि सीसीएल का कार्य सिर्फ उत्पादन और उत्पादकता तक सीमित नहीं है बल्कि समाज के पिछड़े एवं निचले स्तर के लोगों का सर्वागींण विकास करना है और साथ ही साथ सीसीएल कर्मियों के जीवन को और बेहतर बनाना है। निदेशक (वित्त) ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2016-17 में 500 करोड़ का बजट रखा है जिससे पिछड़े/निचले एवं सीसीएल कर्मियों का विकास हो सकें और उनके जीवन में समृद्वि आ सकें। निदेशक (वित्त) ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा हमें 133 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य वर्ष 2019-20 तक करने का लक्ष्य मिला है और मुझे पूर्ण विष्वास है कि यह लक्ष्य को प्राप्त करेंगे जिसमें एक-एक कर्मी, यूनियन के प्रतिनिधिगण एवं स्टेकहोल्डर्स का सहयोग रहेगा और आने वाले समय में सीसीएल उत्पादन एवं प्रेषण में अग्रणी कंपनी के रूप में जाना जायेगा। 

अपने संबोधन में निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चन्द्रा ने कोल इंडस्ट्री पर  प्रकाश डालते हुए कहा कि कोल इंडस्ट्री को स्वच्छ छवी के रूप में देखा जा रहा है। सीवीसी (सेन्ट्रल विजिलेंस कमिषन) ने कोल इंडिया को प्रिवेन्टीव विजिलेंस(Preventive Vigilance)  में अच्छे कार्य के लिए प्रथम स्थान पर है जो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने संक्षिप्त में सतर्कता सप्ताह के बारे में कहा कि हम लोग समाज के अभिन्न अंग हैं और हम लोग कुछ भी ऐसा नहीं करें जो नैतिकता के बाहर हो और कंपनी के साथ-साथ देश का नाम बदनाम होता हो। 

निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि सीसीएल को सीएसआर में विशेषकर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण में अग्रणी कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्कार के लिए कोल इंडिया द्वारा चयन किया गया है। उन्होंने सभी को सलाह दिया कि हम कंपनी के लिए अपनी पूर्ण योगदान देते रहें जिससे सरकार द्वारा जो भी लक्ष्य हमें मिलेगा उसे प्राप्त कर सकें। 

निदेशक (योजना/परियोजना) श्री ए.के. मिश्रा ने कहा कि हम किसी के जन्म दिन में यह शुभकामना देते हैं कि दीर्घायु एवं स्वस्थ हो। इसी तरह हमारा कंपनी आने वाले समय में कोयला उत्पादन के नया आयाम हासिल करते रहे और कोल इंडस्ट्री भ्रष्टाचार मुक्त के रूप में जाना जा सकें। 

अपने संबोधन में मुख्य सतर्कता पदाधिकारी श्री अरबिन्द प्रसाद ने सी.सी.एल. के 41 वर्षों के दौरान नये कीर्तिमान एवं नये आयाम के बारे में जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सीसीएल एवं अन्य कोल इंडिया के अनुषंगी कंपनियों में प्रिवेन्टीव विजिलेन्स के अंतर्गत कई आईटी इनेशीयेटिव लिये गए हैं जिसके कारण सीवीसी कोल इंडिया को प्रथम पायदान में रखा है। उन्होंने सभी से अपील किया कि वर्तमान में चल रहे सतर्कता अभियान में अपने परिवार एवं समाज के लोगों को इस मुहिम में जोड़े और सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को समाप्त करने में आम-जन की भागीदारी में हिस्सा ले। 

कार्यक्रम के दौरान निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने स्वच्छता शपथ, निदेशगण के गरिमामयी उपस्थिति में सभी कर्मियों एवं डीएवी गांधीनगर के छात्रों को शपथ दिलाया। 



चेशायर होम/वृद्वाश्रम/ब्रजकिषोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय

स्थापना दिवस के अवसर पर सी.सी.एल. सी.एम.डी. की धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला सिंह, निदेषक (वित्त) की धर्मपत्नी श्रीमती रिमी घोष, निदेशक (कार्मिक) की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता महापात्र तथा सीवीओ की धर्मपत्नी श्रीमती सुजाता प्रसाद एवं विप्स की अध्यक्षा श्रीमती रेखा सिंह एवं अन्य सी.सी.एल. की महिला अधिकारीगण ’’चेशायर होम’’, ‘‘वृद्वाश्रम’’ और ‘‘ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय’’ में जाकर मिले और वहॉ रहने वालें सभी लोगों से उनका कुषल-क्षेम पुछा तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने उन सभी के बीच फल का वितरण किया तथा ’’चेशायर होम’’ में हस्त निर्मित मोमबतियां एवं अन्य सामग्री खरीदकर उनका हौसला बढ़ाया। श्रीमती प्रमिला सिंह एवं अन्य विषिष्ट अतिथियों ने नेत्रहीन बालिका विद्यालय में नेत्रहीन बालिकाओं द्वारा चलाये जा रहे वोडाफोन कॉल सेंटर का निरीक्षण किया और छात्राओं से सीधे संवाद कर उनके बुलंद हौसलों की प्रशंसा की। 

विभागाध्यक्ष (जनसम्पर्क)