सीसीएल में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाया गया

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 31-10-2016


सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने सोमवार को  सीसीएल दरभंगा हाउसए रांची में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाया गया। वह संयुक्त भारत के निर्माता थे और भारत की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही सीसीएल के सभी क्षेत्रों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

इस अवसर सीएमडीए सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने सभी कर्मियों को  ष्एकता प्रतिज्ञाष् की शपथ दिलाई। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने ष्राष्ट्रीय एकताए अखंडता और राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चितष् की शपथ ली और साथ ही इस संदेश को जो राष्ट्रीय एकता की भावना लाता है को आमजन तक पहुंचाना है ।  अवसर विशेष पर श्री सिंह तथा उपस्थित निदेशकगणए  मुख्य सतर्कता अधिकारीए महाप्रबंधक सहित सभी कर्मियों ने सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्वासुमन के पुष्प अर्पित किए । कर्मियों को संबोधित करते हुए सीएमडी  श्री सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का जो मजबूत और विकसित भारत का स्वरपन था उसे सुनिश्चित करने में सीसीसएल अपनी पूर्ण भागीदारी निभाने का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि  हम सभी को सरदार पटेल के दिखाये मार्ग पर चलते हुए निरतंर आगे मार्ग बढना है । 

इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (वित्त) श्री डीके घोष, निदेशक (कार्मिक) श्री आरण्एसण् महापात्र , निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुबीर चन्द्रा, सीवीओ, श्री अरबिंद प्रसाद विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक के साथ-साथ बडी संख्यान में कर्मी उपस्थित थे । 

विभागाध्यकक्ष (जन्सम्पर्क)