सीसीएल में 31 अक्टूबर से "सतर्कता जागरूकता सप्ताह" का शुभारंभ 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 29-10-2016


सीसीएल में आगामी 31 अक्टूबर से 05 नवम्बर, 2016 तक "सतर्कता जागरूकता सप्ताह" मुख्यालय, रांची के साथ-साथ सभी क्षेत्रों जो आठ जिलों में अवस्थित है मनाया जाएगा। सतर्कता जागरूकता का थीम सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को समाप्त करने में आम-जन की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। एक सप्ताह तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता अभियान का लक्ष्य जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और सत्य निष्ठा को बढ़ावा देना है। 

सीसीएल के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी श्री अरबिन्द प्रसाद ने जानकारी दी है कि सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (सीवीसी) का मुख्य उद्देष्य "Integrity Pledge" द्वारा आम-जन एवं संस्थाओं का सहयोग और प्रतिबद्वता प्राप्त करना है जिससे नैतिक आचारण, ईमानदारी और सत्य निष्ठा के उच्चतम मानकों को कायम किया जा सके। इससे संबंधित शपथ-पत्र (e-pledge) सीवीसी के वेबसाईट (http://www.cvc.nic.in) 31 अक्टूबर, 2016 से उपलब्ध है। सीवीसी के वेबसाईट में यह व्यवस्था किया गया है कि शपथ-पत्र आम नागरिक के रूप में या एक संस्था के रूप में लिया जा सके। सीवीसी ने यह व्यवस्था भी कि है कि जहॉ इंटरनेट की सुविधा न हो (ग्रामीण क्षेत्र) वहॉ सामूहिक रूप से 'शपथ' लिया जा सकें। मुख्य सतर्कता पदाधिकारी श्री अरबिन्द प्रसाद ने सीवीसी के संदेष के माध्यम से आम-जन के साथ-साथ सभी संस्थाओं, कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को सत्य निष्ठा शपथ "Integrity Pledge"  में भाग लेकर भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए एक साथ खड़ा होने की अपील की है।  

उपर्युक्त कार्यक्रमों के अलावा निम्नलिखित अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा :

 1. सीसीएल मुख्यालय, रांची में पूर्वाह्न 11 बजे सीएमडी श्री गोपाल सिंह द्वारा शपथ दिलाया जाएगा जिसमें निदेशकगण, सीवीओ, सभी कर्मी उपस्थित 
         रहेंगे।

 2. मुख्यालय में एक "नुक्कड़ नाटक" का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देष्य समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के दुष्परिणाम से जागरूक करना है। 
         इसके उपरांत "सतर्कता जागरूकता रैली" का आयोजन सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस से सीसीएल जवाहर नगर कॉलोनी तक किया जाएगा।

 3. सीसीएल मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों में कर्मियों एवं कॉलेज एवं स्कूलो के छात्र-छात्राओं के लिए क्वीज, निबंध, लेखनी (Writing) स्लोगन 
         एवं पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन।

  4. सीसीएल मुख्यालय एवं क्षेत्रों में विक्रेता (Vendors) ग्राहको एवं स्टेकहोल्डर्स के लिए शिकायत निवारण शिविर (Grievance Redressal Camp)
         का आयोजन 

 5. सीसीएल मुख्यालय के "विचार मंच" में सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर एक सेमिनार एवं नैतिक मूल्यों, नैतिकता एवं सुशासन (Good 
         Governance) पर संगोष्ठी का आयोजन।

 6. सीसीएल के क्षेत्रों में सतर्कता संबंधी कार्यशालाओं का आयोजन। 

विभागाध्यक्ष (जनसम्पर्क)